Vaad UP NIC IN - मुकदमे की स्थिति, सुनवाई तिथि, RCCMS UP की जानकारी

ADVERTISEMENT

राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली उत्तर प्रदेश की राज्य इकाई द्वारा विकसित एक वेबसाइट है, जिसका उद्देश्य सभी राजस्व न्यायालयों कम्प्यूटरीकृत राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही में 100% पारदर्शिता सुनिश्चित करना और देय तिथियों, अदालत द्वारा आदेश पारित होने जैसे मामलों से संबंधित जानकारी सुनिश्चित करना है।

इसके अलावा इसका उद्देश्य न्यायालय में की गई कार्यवाही की समस्त जानकारी वादियों, अधिवक्ताओं एवं आम जनता को उपलब्ध कराई जानी है।

उद्देश्य

इसकी शुरुआत साल 2013 में उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा की गई। इसके तहत प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालयों को कंप्यूटरीकृत किया गया। इसका उद्देश्य राजस्व न्यायालय की कार्यप्रणाली को पूरी तरह से पारदर्शी और सम्बंधित सूचनाएं एवं जानकारियां, वादकारियों, अधिवक्ताओं और जन सामान्य को बेहद ही आसानी से उपलब्ध कराना है।

इसकी मदद से वादी बनाम प्रतिवादी, राजस्व वाद संख्या, कंप्यूटरीकृत वाद संख्या यूपी, दैनिक वाद आदि देखा जा सकता है।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

कंप्यूटरीकृत वाद संख्या से खोजेंवाद संख्या
लेखपाल/राजस्वलॉगिन (एन०टी० से)
वादी / प्रतिवादी स्तर चुनेसुनवाई तिथि
उत्तराधिकार / वरासत हेतु आवेदनऑनलाइन आवेदन संख्या से खोजें
दैनिक वाद तालिकाराजस्व ग्राम कोड

यूपी आरसीसीएमएस ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची

आम नागरिकों की सुविधा के लिए RCCMS UP पोर्टल पर कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका संपूर्ण विवरण नीचे दिया गया है-

  • वाद सूची
  • दैनिक वाद तालिका
  • परिपक्व/अपरि. तालिका
  • वाद खोज विधि
  • कंप्यूटरीकृत वाद सं०
  • वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने
  • भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने
  • राजस्व ग्राम कोड
  • कैविएट खोजें
  • वाद संख्या
  • पंजीकरण वर्ष
  • वादी / प्रतिवादी
  • पंजीकरण तिथि
  • नवीन वाद(राजस्व परिषद)
  • सुनवाई तिथि
  • अधिनियम
  • विवादित भूमि के ग्राम द्वारा
  • न्यायालय आदेश
  • आदेश तिथि
  • वाद संख्या
  • लॉगिन (राजस्व परिषद)
  • लॉगिन (राजस्व परिषद)
  • मण्डल सहायक लॉगिन
  • लॉगिन (एन.टी. से मण्डलायुक्त)
  • ऑनलाइन आवेदन
  • ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया
  • धारा “34”
  • धारा “80”
  • उत्तराधिकार / वरासत
  • कैविएट पंजीकरण
  • फोलियो
  • एकल खिड़की प्रणाली
  • लॉगिन (लेखपाल/रा.नि.)
  • लेखपाल/राजस्व निरीक्षक लॉगिन
  • आर. आर. के. लॉगिन
  • चकबन्दी न्यायालय

मुकदमे की स्थिति जानने की प्रक्रिया

आपके पास मुकदमे का नम्बर है, तो मुकदमे की स्थिति जानने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • इसके लिए सर्वप्रथम आप गूगल पर VAAD.UP.NIC.IN टाइप करें और RCCMS UP की वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपको स्क्रीन पर ‘राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली उत्तर प्रदेश’ की वेबसाइट दिखेगी।
  • अब होमपेज पर वाद खोज विधि मेनू में मौजूद कंप्यूटरीकृत वाद संख्या विकल्प पर ‘क्लिक’ करें, जैसा नीचे इमेज में दर्शाया गया है।
Vaad UP
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आता है, उसमें दिए बॉक्स में अपना वाद संख्या अंकित करें।
  • वाद संख्या अंकित करने के बाद बॉक्स के नीचे दिए गए ‘प्रदर्शित करें’ लिंक पर क्लिक करें।
Vaad UP NiC
💡
नोट - इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप RCCMS UP पोर्टल पर Varasat Status की जांच भी “वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जानें” विकल्प पर क्लिक करके इसे जान सकते हैं.

इस बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपके मुकदमे का विवरण जैसे पुराना वाद संख्या, कंप्यूटरीकृत वाद संख्या, मुकदमे की अधिनियम एवं धारा, वाद की स्थिति, वादी/प्रतिवादी का विवरण, सुनवाई की तिथि प्रदर्शित हो जाएगी।

इसके अलावा अगर आपके पास आपके मुकदमे का नम्बर नही है, तो मुकदमे की स्थिति जानने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • यदि आपके पास आप के मुकदमे की वाद संख्या मौजूद नहीं है तो ‘होमपेज’ के पेज पर बायीं तरफ उपलब्ध विकल्प ‘भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने’ विकल्प पर क्लिक करें।
Vaad Search
  • आपको एक नया ‘पेज’ दिखेगा जिस पर पांच बॉक्स दिखेंगे, जैसा नीचे इमेज में दर्शाया गया है।
  • पहले बॉक्स में जनपद, दूसरे बॉक्स में तहसील, तीसरे बॉक्स में परगना, चौथे बॉक्स में ग्राम चुने और पांचवे बॉक्स में वादग्रस्त भूमि का गाटा/खसरा संख्या दर्ज करें।
  • अब नीचे दिए गए ‘प्रदर्शित करें’ बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके मुकदमे का विवरण ऑनलाइन स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएगा।
vaad. up. nic. in

न्यायालय आदेश

अगर आप इस पोर्टल पर न्यायालय आदेश भी देखा जा सकता है, इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • होमपेज पर मौजूद न्यायालय आदेश मेनू पर क्लिक करें.
VAAD - Nyayalay Adesh

अब आपको 3 विकल्प मिलेंगे:

  • वाद संख्या
  • आदेश तिथि
  • न्यायिक सदस्य/ अध्यक्ष

अपनी जरूरत के किसी भी विकल्प पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी को दर्ज करके आप आदेश को देख सकते हैं.

राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली RCCMS पोर्टल पर उपलब्ध डाटा

Category Value
कुल न्यायालय (Total Courts) 3057
कुल वाद (Total Cases) 22.63 M
कुल निस्तारित (Total Disposed) 21.31 M
कुल विचाराधीन (Total Pending) 1.32 M
कुल विचाराधीन (More than 1 year) 0.19 M
कुल विचाराधीन (More than 3 years) 0.07 M
कुल विचाराधीन (More than 5 years) 0.13 M
कुल अनअद्यतनीकृत वाद (Unupdated Cases) 0.55 M
संबंधित लेख
आवेदन की स्थिति जानेंआय प्रमाणपत्र बनवाएं
निवास प्रमाणपत्र बनवाएंEWS प्रमाणपत्र बनवाएं
जाति प्रमाणपत्र बनवाएंहैसियत प्रमाणपत्र बनवाएं
जन्म प्रमाणपत्र बनवाएंमृत्यु प्रमाणपत्र बनवाएं
हैसियत प्रमाणपत्र बनवाएंवरासत प्रमाणपत्र बनवाएं
खतौनी की नकल देखेंई साथी लॉगिन / पंजीकरण
BOR UP सर्टिफिकेट वेरिफिकेशनVaad UP NIC IN पोर्टल