RTPS बिहार पोर्टल पर नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं?

ADVERTISEMENT

यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आप RTPS बिहार पोर्टल पर नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो मैं आपको इन सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताऊंगा, इसके अलावे क्रीमी, नॉन क्रीमी लेयर को भी परिभाषित करने का प्रयास करूंगा, आपको इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

आवेदन करें

नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ)

नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (केन्द्र सरकार के प्रयोजनार्थ)

नॉन क्रीमी लेयर क्या होता है?

भारतीय संविधान में गरीब तथा शोषित लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जिससे कि उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सकें, आरक्षण को ध्यान में रखते हुए Non Creamy Layer का प्रावधान किया गया है, यदि आप ओबीसी कैटेगरी से मिलान करते हैं और आपकी आय 8 लाख रुपए से कम है तो आपको Non Creamy Layer में डाल दिया जाएगा, जिससे आपको आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आपको Creamy Layer Certificate Apply Online Bihar करना हैं तो आपको नीचे दिए चरणों का पालन करना होगा -

  • सबसे पहले आपको RTPS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको उपर स्थित "ऑनलाइन आवेदन" पर क्लिक करना होगा, तत्पश्चात आपके सामने कुछ विकल्प प्रस्तुत होंगे, उसमें "लोक सेवाएँ" पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने चार और विकल्प प्रस्तुत होंगे, उसमें आपको "सामान्य प्रशासन विभाग" पर क्लिक करना होगा, फिर आपके सामने कुछ और विकल्प प्रस्तुत होंगे, उसमें आपको "नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ)" पर क्लिक करना होगा।
Bihar Non Creamy Layer Certificate Apply Online
  • अब आपके सामने तीन और विकल्प आ जायेंगे, उसमें आप सुविधानुसार चयन कर सकते हैं -
  • अंचल स्तर पर
  • अनुमंडल स्तर पर
  • जिला स्तर पर
  • चयन करते ही आपके सामने Bihar Non Creamy Layer का फॉर्म खुल जाएगा।
  • फिर उसमें आपको मांगी गई निम्नलिखित जानकारी को भरनी होगी -

आवेदक का विवरण

  • लिंग
  • आवेदक का पूरा नाम
  • जन्मतिथि
  • आवासीय तथा स्थाई पता।
  • राज्य का नाम
  • स्थानीय निकाय का प्रकार
  • वर्ग
  • जाति
  • पेशा
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • ई मेल आईडी।

अभिभावक / पिता / पति की स्थिति

इसमें आपको अपने अभिभावक के की नौकरी से संबधित सारी जानकारी देनी होगी, जैसे कि - संवैधानिक पद, पदनाम, सरकारी सेवा, वेतनमान,  नियुक्ति की तिथि, संपत्ति का विवरण, नौकरी से आय, पेशा से आय इत्यादि।

संलग्नक

  • Form-XI-आवेदक का स्वयं शपथ पत्र
  • Form XIII आवास प्रमाण-पत्र
  • Form-IV-जाति प्रमाण-पत्र
  • Form-XVI-आय प्रमाण-पत्र
  • सिंचित जमीन का प्रतिशत (बिहार सरकार के सिलिंग कानून के अंतर्गत)

इन सभी सामने में से किसी भी एक चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।

घोषणा

इसके बाद आपको "I Agree" वाले बॉक्स पर टिक करते हुए कैप्चा कोड को भरना होगा, फिर आपको नीचे स्थित "Proceed" बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको कोई भी दस्तावेज को चुनकर उसे अपलोड करना होगा, इसके बाद आपके सामने आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।